Page Loader
वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध 2 महीने बढ़ाया गया
वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध बढ़ाया गया

वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध 2 महीने बढ़ाया गया

Feb 09, 2025
04:45 pm

क्या है खबर?

वैष्णो देवी मंदिर के निकट शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध को 2 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। यह प्रतिबंध जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में लागू है। इस प्रतिबंध को तीर्थयात्रियों की आस्था को देखते हुए कटरा से त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित पवित्र गुफा और उसके आसपास के 12 किलोमीटर के मार्ग पर लागू किया गया है।

निषेधाज्ञा

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जारी है निषेधाज्ञा

यह प्रतिबंध कटरा के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट पीयूष धोत्रा ​​द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत लगाया गया था। यह प्रतिबंध ट्रैक के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक स्थित गांवों पर लागू है, जिनमें अरली, हंसाली और मटयाल शामिल हैं। यह कटरा-टिकरी सड़क के दोनों ओर 200 मीटर के क्षेत्र को भी प्रभावित करता है, जिससे चंबा, सेरली और भगता जैसे गांव प्रभावित होते हैं। ग्रामीण कई बार प्रतिबंध हटाने की मांग कर चुके हैं।

व्यापकता

प्रतिबंध प्रमुख सड़कों और बाजारों तक बढ़ाया गया

अब प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस प्रतिबंध को कटरा-जम्मू सड़क के दोनों ओर 200 मीटर तक बढ़ा दिया है, जिसके अंतर्गत कुंदरोरियां, कोटली बजलियान, नोमैन और मघल जैसे गांव आते हैं। इसमें कटरा से 9 देवियां और अघार जित्तो तक कटरा-रियासी सड़क के दोनों ओर 200 मीटर के भीतर के क्षेत्र भी शामिल हैं। यह प्रतिबंध 9 देवियां बाजार और पंथाल-दोमेल सड़क के दोनों ओर 100 मीटर के दायरे में लागू है।