Page Loader
गुजरात: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा देखते समय बालकनी गिरी; 1 की मौत, 25 घायल
गुजरात के अहमदाबाद में रथ यात्रा देखते समय बालकनी टूटकर गिरी (तस्वीर: ट्विटर/@iAkankshaP)

गुजरात: अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा देखते समय बालकनी गिरी; 1 की मौत, 25 घायल

लेखन गजेंद्र
Jun 20, 2023
07:01 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा देखते समय एक इमारत की बालकनी गिर गई, जिसमें एक की मौत हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हादसा अहमदाबाद में दरियापुर काडिया नाका के पास हुआ। घायलों को 2 अस्पतालों में ले जाया गया है। मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंच गई और उन्होंने लोगों को मलबे से बाहर निकाला। हादसे से रथ यात्रा पर कोई व्यवधान नहीं आया।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के वक्त लोग तीसरी मंजिल की बालकनी पर खड़े होकर जगन्नाथ पुरी की रथ यात्रा देख रहे थे, लेकिन ज्यादा वजन के कारण बालकनी भरभराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी थी और इसे नोटिस भी दिया जा चुका था। बालकनी काफी जर्जर बताई जा रही है। जो लोग इमारत के नीचे खड़े थे, वो भी मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए।

ट्विटर पोस्ट

रथ यात्रा देखते समय टूटी बालकनी