
बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाओ, 10 सेकेंड में दे देंगे इस्तीफा
क्या है खबर?
नौकरी पर वापस लेने की खबरों के कारण सवालों में घिरे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि उनकी जिंदगी दांव पर है और नौकरी छोटी चीज है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारे मेडलों को 15-15 रुपये के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गए। हमारी जिंदगी दांव पर है, उसके आगे नौकरी छोटी चीज है। अगर नौकरी इंसाफ के रास्ते में बाधा बनेगी तो उसको त्यागने में 10 सेकेंड नहीं लगाएंगे। नौकरी का डर मत दिखाइए।'
आंदोलन
क्यों देनी पड़ी सफाई?
शनिवार को पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हालांकि, मुलाकात का कोई सार्थक नतीजा नहीं निकला।
इसके बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नौकरी पर लौटने की खबरें आने लगीं, जिससे ट्विटर पर उनको घेरा जाने लगा। उनके आंदोलन वापस लेने की खबर भी आई।
हालांकि, पिछले हफ्ते ही 31 मई को नौकरी पर वापस लौट गए थे।
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए पूनिया ने क्या लिखा
हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं.
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023
हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है.
अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्यागने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएँगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.