उत्तराखंड: बद्रीनाथ के मार्ग पर बदतर हालात में हाईवे, हादसे को दावत देते झूलते पत्थर
उत्तराखंड में बद्रीनाथ की यात्रा 27 अप्रैल से शुरू हो रही है, लेकिन यहां तक पहुंचने के मार्ग खराब हालत में हैं। सोशल मीडिया पर हाईवे के वीडियो इसकी पोल खोल रहे हैं। एक यूजर ने खराब मार्ग का वीडियो शेयर कर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पर हादसों को न्यौता दे रहे बिरही चाड़े पर झूलते पत्थर। काफी तगड़े इंतज़ाम कर रखे है... बाद में कोई दबकर मरेगा तौ कौन जिम्मेदारी लेगा?'
20 अप्रैल तक हाईवे को ठीक करने का था वादा
अमर उजाला के मुताबिक, जोशीमठ के पास सेलंग, बिरही चाड़ा, टैय्या पुल और झड़कुला में हाईवे काफी बुरी हालत में है। सीमा सड़क संगठन और राष्ट्रीय राजमार्ग और ढांचागत विकास ने 20 अप्रैल तक हाईवे को ठीक करने का वादा किया था, लेकिन यह अभी तक ठीक नहीं हुआ है। हाईवे के बीच में खुदाई चल रही है। कई जगह मलबे का निस्तारण नहीं हो पाया है, वहीं कुछ जगह पर डामरीकरण का कार्य भी अब शुरू हो रहा है।