उत्तराखंड की चार धाम यात्रा खराब मौसम की चपेट में, केदारनाथ में भारी बर्फबारी जारी
उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चार धाम यात्रा खराब मौसम के कारण प्रभावित हो रही है। पिछले कई दिनों से केदारनाथ में भारी बर्फबारी जारी है। 25 अप्रैल को केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से यहां मौसम खराब बना हुआ है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी हो चुकी है और नए पंजीकरण पर रोक लगी हुई है। सोमवार और मंगलवार को भी यहां टेंट और मार्गों पर आधा फीट बर्फ जमी दिखी।
नए पंजीकरण पर है 15 मई तक रोक
उत्तराखंड सरकार ने खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ आने वाले के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी है। इससे पहले भी 3 बार पंजीकरण रोका गया था। बर्फबारी की वजह से मंगलवार को करीब 5,000 तीर्थयात्रियों को केदारनाथ आने से रोका गया और उन्हें सोनप्रयाग में ही रोक कर रखा गया है। बद्रीनाथ धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को भी मौसम के साथ मार्गों की दुश्वारियों से जूझना पड़ रहा है।