बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: हमलावर के मोबाइल फोन में मिली बेटे जीशान की तस्वीर, पुलिस का खुलासा
मुंबई में अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक सप्ताह बाद शनिवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान एक आरोपी के मोबाइल फोन से सिद्दीकी के बेटे जीशान की तस्वीर मिली है। इस तस्वीर को आरोपियों के साथ उनके हैंडलर ने स्नैपचैट के जरिए साझा किया था। पूरी घटना में आरोपियों ने स्नैपचैट से ही जानकारियों को आदान-प्रदान किया था।
जीशान भी थे हमलावरों का निशाना- पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमलावर के मोबाइल से जीशान की तस्वीर मिलने से साफ हो गया है कि वह भी अपने पिता के साथ हमलावरों के निशाने पर थे। हालांकि, वारदात के दौरान जीशान के मौके पर न होने से वह बच गए।
मामले में अब तक हुई 9 आरोपियों की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलावरों को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता मुहैया कराने के आरोप में शुक्रवार को 5 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें डोंबिवली निवासी गौतम सप्रे, ठाणे जिले के अंबरनाथ निवासी संभाजी पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे, चेतन दिलीप पारधी और पनवेल निवासी राम फूलचंद कनौजिया शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 3 प्रमुख आरोपी अभी फरार हैं।
आरोपियों ने पहले बनाई थी बाइक पर सवार होकर हमला करने की योजना
पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार, आरोपियों ने पहले बाइक पर सवार होकर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन 2 संदिग्धों के साथ हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद उन्होंने ऑटो-रिक्शा के इस्तेमाल का निर्णय किया था। पुलिस ने बताया कि स्नैपचैट पर आदान-प्रदान किए गए संदेशों को हमलावरों ने उनके हैंडलर के निर्देश पर हटा दिया था। बता दें कि इस पूरी घटना का साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और उसकी तलाश जारी है।
हमलावरों के पास थी ऑस्ट्रियाई पिस्तौल
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने पुलिस से बचने के लिए अपने कपड़े बदल लिए थे। हालांकि, इसके बाद भी 2 हमलावर दबोचे गए। हमलावरों के पास मिली 2 पिस्लौल में एक देसी और एक ऑस्ट्रियाई थी। बता दें कि सिद्दीकी शनिवार 12 अक्टूबर की रात अपने कार्यालय से बेटे जीशान के कार्यालय के लिए रवाना हो रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार 3 नकाबपोश हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।