बाबा सिद्दीकी हत्या मामला: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, तीसरे आरोपी की भी हुई पहचान
मुंबई में शनिवार रात अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली है। इधर, पुलिस ने वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी रवाना हो चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
बिश्नोई गैंग ने पोस्ट में क्या लिखा?
बिश्नोई गैंग ने पोस्ट में लिखा, 'ओ३म् जय श्री राम, जय भारत। जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे, पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद इब्राहिम के साथ मकोका एक्ट में था। '
बिश्नोई गैंग ने बताया सिद्दीकी की हत्या का कारण
बिश्नोई गैंग ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'सिद्दकी के मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना।' पोस्ट में आगे लिखा है, 'हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू।'
पुलिस ने सिद्दीकी की हत्या को माना कॉन्ट्रैक्ट किलिंग
अपराध शाखा के सूत्रों के अनुसार, फरार तीसरा आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी शिव कुमार है। वह 5-6 सालों से पुणे में स्क्रैप व्यापारी के यहां काम करता था और कुछ महीने पहले उसने दूसरे आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज को भी पुणे बुलाया था। हत्या की सुपारी देने वाले ने ही दोनों को हरियाणा निवासी तीसरे आरोपी करनैल सिंह से मिलाया था। पुलिस का मानना है कि यह पूरी तरह से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (सुपारी लेकर हत्या करना) का मामला है।
आरोपियों को हत्या करने के लिए मिले थे 3 लाख रुपये
सूत्रों के अनुसार, सिद्दीकी की हत्या का ठेका देने वाले शख्स ने तीनों को 3 लाख रुपये का भुगतान किया था। उन्हें मुंबई में रहकर सिद्दीकी की रैकी कर वारदात को अंजाम देने के लिए 50-50 हजार रुपये खर्चे के दिए थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पिछले करीब 1 महीने से मुंबई के कुर्ला इलाके में एक मकान में 14,000 रुपये महीना किराए पर रह रहे थे और सिद्दीकी की हर हलचल पर नजर रख रहे थे।
आरोपियों को कुरियर के जरिए पहुंचाए गए थे हथियार
अपराध शाखा की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें वारदात से कुछ दिन पहले ही मानव कुरियर के जरिए पिस्तौल मुहैया कराई गई थी। उससे पहले वह तीनों सिद्दकी की गतिविधि पर नजर रखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 ठिकानों पर रवाना हुई पुलिस
हत्या के तीसरे आरोपी शिव कुमार की गिरफ्तारी के लिए अपराध शाखा की करीब 15 टीमें महाराष्ट्र के बाहर 5 स्थानों के लिए रवाना हो चुकी है। पुलिस को आरोपी के हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में होने की सूचना मिली है। ऐसे में टीमों को इन्हीं राज्यों में भेजा गया है। इसी तरह हरियाणा पुलिस से करनैल सिंह और उत्तर प्रदेश पुलिस से धर्मराज सहित शिव कुमार का अपराध इतिहास भी मांगा है।