
उत्तर प्रदेश: ट्रेनी IPS ने सिपाही का खाना बीच में छुड़वाया, फटकराई लगाई; देखें वीडियो
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रेनी भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी ने सिपाही को खाना बीच में छोड़कर ड्यूटी पर जाने का आदेश दिया।
पत्रकार पीयूष राय ने यह वीडियो एक्स पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'प्रशिक्षु IPS शुभम अग्रवाल वर्तमान में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आजमगढ़ के पद पर तैनात हैं। उन्होंने एक कांस्टेबल को अपना दोपहर का भोजन बीच में ही छोड़कर वापस ड्यूटी पर आने का आदेश दिया।'
आदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन पर लगी थी ड्यूटी
आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के दौरान शुभम अग्रवाल ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने सिपाही को खाना छोड़कर ड्यूटी पर जाने के लिए भेजा।
वीडियो में दिख रहा है कि एक सिपाही खाना खा रहा है। तभी अग्रवाल कहते हैं, "तुम्हें ऊपर मैंने खाना खाने बुलाया है? यहां रखो प्लेट। शर्म नहीं आती, ड्यूटी पर आए हैं। अभी थोड़ी देर बाद खा लेना।"
आदेश पर सिपाही प्लेट रखकर हाथ धो लेते हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में सिपाही को आदेश देते अधिकारी
Trainee IPS Shubham Agrawal currently posted as ASP Azamgarh ordering a constable to leave his lunch midway to report back to duty. The constable was stationed for the VIP duty ahead of MP CM Mohan Yadav's arrival in Azamgarh, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/W1uwQEugey
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 13, 2024