
अयोध्या के राम मंदिर के लिए विदेश से भी ले सकेंगे चंदा, केंद्र ने दी अनुमति
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अब विदेशों से भी चंदा प्राप्त किया जा सकेगा। गृह मंत्रालय ने इसकी अनुमति दे दी है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को एक्स पर जानकारी कर बताया कि पैसा दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की मुख्य शाखा में ट्रस्ट के बैंक खाते में जमा करा सकते हैं।
ट्रस्ट को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के अंतर्गत चंदा प्राप्त करने की अनुमति मिली है।
अनुमति
राम मंदिर को मिल रहा करोड़ों का चंदा
अमर उजाला के मुताबिक, ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने जानकारी दी कि मौजूदा समय में हर महीने विभिन्न माध्यम से राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये का चंदा आ रहा है।
श्रद्धालु चंदा चेक, नकद, ऑनलाइन और अन्य माध्यम से भेज रहे हैं। ट्रस्ट ने 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था, जिसमें 3,500 करोड़ रुपये की धनराशि मिली थी।
बता दें, राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल में 21 से 23 जनवरी, 2024 के बीच होगा।
ट्विटर पोस्ट
चंदे के बारे में न्यास के महासचिव ने दी पूरी जानकारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत स्वैच्छिक योगदान (Voluntary Contribution) प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के FCRA विभाग ने मान्यता प्रदान कर दी है।
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) October 18, 2023
विदेशी स्त्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल…