Page Loader
अयोध्या: नवरात्रि से रामनवमी तक राम मंदिर में दिखेगी अलग छटा, खादी वस्त्रों में दिखेंगे रामलला
अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी की तैयारी शुरू (तस्वीर: एक्स/@ShriRamTeerth)

अयोध्या: नवरात्रि से रामनवमी तक राम मंदिर में दिखेगी अलग छटा, खादी वस्त्रों में दिखेंगे रामलला

लेखन गजेंद्र
Apr 08, 2024
12:35 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई है। अपनी पहली रामनवमी पर रामलला के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से एक्स पर एक वीडियो साझा कर तैयारियों की जानकारी साझा की गई। ट्रस्ट ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ से रामनवमी तक, प्रभु श्रीराम विशेष वस्र धारण करेंगे। यह वस्त्र विशेष तौर पर खादी से बनाए गए हैं।

विशेष

कपड़ों पर होगी सोने और चांदी की छपाई

ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इन वस्त्रों पर सोने और चांदी की छपाई होगी, जो हाथ से की गई होगी। छपाई में जो चिन्ह उपयोग में लाए गए हैं, वह सभी वैष्णव पद्धति से हैं। ट्रस्ट की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कारीगर वस्त्रों में सोने और चांदी से छपाई कर रहे हैं। बता दें कि चैत्र नवरात्रि मंगलवार 9 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए श्रीराम के वस्त्र