राम से हनुमान तक, रामायण के किरदारों पर रखे जाएंगे अयोध्या के प्रवेश द्वारों के नाम
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को अलग एहसास हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार सभी प्रवेश द्वारों को विशेष नाम देगी।
TOI के मुताबिक, प्रदेश सरकार विभिन्न शहरों से अयोध्या में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों पर दरवाजों का निर्माण करेगी, जिनके नाम रामायण के पात्रों पर होंगे।
लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोंडा और रायबरेली आदि के प्रवेश द्वार काफी सुविधाओं से युक्त होंगे और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामायण की आस्था की अनुभूति कराएंगे।
योजना
लखनऊ मार्ग पर होगा श्रीराम द्वार, गोरखपुर मार्ग पर होगा हनुमान द्वार
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मार्ग पर बनने वाले द्वार का नाम श्रीराम द्वार होगा। इसी तरह गोरखपुर प्रवेश मार्ग पर हनुमान द्वार, प्रयागराज मार्ग पर भरत द्वार, गोंडा मार्ग पर लक्ष्मण द्वार, वाराणसी मार्ग पर जटायु द्वार और रायबरेली मार्ग पर गरुड़ द्वार होगा।
अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने TOI को बताया कि सभी प्रवेश द्वारों पर श्रद्धालुओं को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें पार्किंग, शौचालय, रेस्तरां और होटल शामिल हैं।