उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम' होगा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास होने के बाद अब लोगों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम 'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट' रखने का निर्णय किया है। इतना ही नहीं, इसको लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव को मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पास कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को विधानसभा में पटल पर रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी घोषणा
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा रखने की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट की हवाई पट्टी को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानकों के तहत विकसित करने का भी ऐलान किया था। इसके बाद अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार किया था, जिसे कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
विधानसभा में पारित होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा जाएगा प्रस्ताव
कैबिनेट द्वारा एयरपोर्ट के नाम के प्रस्ताव को मंजूर किए जाने के बाद अब सरकार की ओर से इसे शीतकालीन सत्र में विधानसभा के पटल पर रख जाएगा। विधानसभा में इसके पारित होने के बाद उसे स्वीकृति के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। मंत्रालय की मुहर लगने के साथ ही एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हो जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री ने 6 नवंबर, 2018 को अयोध्या में एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया था।
600 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी सरकार
एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सरकार भारतीय विमापत्तन प्राधिकरण को 600 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी। पहले चरण में A-321 विमानों के संचालन के लिए 463.10 एकड़ और दूसरे चरण में बोइंग 777 विमानों के संचालन के लिए 122.87 एकड़ जमीन दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर खर्च किए 525 करोड़ रुपये
अयोध्या में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए आवश्यक 600 एकड़ जमीन की पूर्ति के लिए सरकार अब तक करीब 263.47 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने के लिए 525.91 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। सरकार की ओर से अब तक एयरपोर्ट विकास के लिए 525 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए जा चुके हैं। ऐसे में अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण बड़ी त्वरित गति हो रहा है। उम्मीद है कि आगामी वर्षों में घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा।
इस तरह से होगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रन-वे की लंबाई
एयरपोर्ट के निर्माण कार्य से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन के लिए बनाए जाने वाले रन-वे की लंबाई 3,125 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी। इसी तरह बोइंग विमानों के रन-वे की लंबाई 3,750 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी।
मुख्यमंत्री कर चुके हैं अयोध्या को 'वैदिक सिटी' बनाने की घोषणा
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को अंतराष्ट्रीय स्तर धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। यही कारण है कि दिवाली पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को 'वैदिक सिटी' बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या ने बहुत अन्याय और अपमान सहा है, लेकिन अब और ऐसा नहीं होगा। सरकार इसे 'वैदिक सिटी' के रूप में विकसित करेगी।