
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का आज से भारत का 4 दिवसीय दौरा, व्यापार और निवेश पर चर्चा संभव
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज आज से 4 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल, संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है।
वे 11 मार्च तक भारत में रहेंगे और इस दौरान अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई जाएंगे। यह साल 2017 के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है।
दौरा
ऐसा रहेगा पूरा दौरा
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे। वे राजभवन में होली के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच देखेंगे। मैच देखने के बाद वे मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां INS विक्रांत पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
तीसरे दिन वे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
मुद्दे
ऊर्जा और निवेश समेत इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात होगी।
इसके अलावा सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि इस यात्रा के दौरान व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मुद्दो पर चर्चा होगी।
शिखर सम्मेलन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन भी होगा
10 मार्च को होने वाले ऑस्ट्रेलिया-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी दोनों देशों के प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। ये शिखर सम्मेलन दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगा।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ आ रहा व्यापार प्रतिनिधिमंडल मुंबई में ऑस्ट्रेलिया-भारत CEO फोरम में भाग लेगा।
इसमें दोनों देशों की बड़ी कंपनियों के आला अधिकारी ऑस्ट्रेलिया-भारत आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के तहत व्यापार और निवेश के लिए सहयोग की संभावनाओं को तलाशेंगे।
बयान
भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध मजबूत करने का ऐतिहासिक अवसर- अल्बानीज
भारत रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर है।
उन्होंने कहा, "हमारे बड़े और विविध भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के कारण ही ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर स्थान है। यह यात्रा भारत के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने और क्षेत्र में स्थिरता और विकास के लिए एक ताकत बनने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है।"
अल्बानीज की बतौर प्रधानमंत्री की ये पहली भारत यात्रा है।
व्यापार
दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहा है व्यापार
2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वस्तुओं और सेवाओं को लेकर 27.5 अरब डॉलर का व्यापार हुआ था। इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 10.5 अरब डॉलर का निर्यात किया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया से 17 अरब डॉलर का आयात किया था।
2022 में हुए नए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते की वजह से 2035 तक दोनों देशों के बीच व्यापार 45 से 50 अरब डॉलर तक होने की उम्मीद है।