LOADING...
अलीगढ़ में SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला

अलीगढ़ में SP सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Apr 27, 2025
05:09 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (SP) सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार दोपहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में किए गए पथराव के कारण काफिले में शामिल कई गाड़ियों के शीशे टूट गए, जबकि कई गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया और अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हालांकि, सांसद सुमन को चोट नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

हमला

कैसे हुआ हमला?

पुलिस के अनुसार, सांसद सुमन दोपहर में आगरा से बुलंदशहर के लिए रवाना हुए थे। दोपहर 2 बजे काफिले के गोभाना टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय समाज के युवकों ने उन पर टायर और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे कई गाड़ियों के शीटे टूट गए और कई आपस में टकरा गई। इसमें काफिले में शामिल कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है। पुलिस अब दोषियों की पहचान करने में जुटी है।

कारण

करणी सेना ने क्यों किया काफिले पर हमला?

बता दें कि करणी सेना ने पहले ही सांसद सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए एक बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए उनके काफिले पर हमले की धमकी दी थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सुमन के माफी मांगने तक हमले जारी रहेंगे।