
दिल्ली में पेयजल किल्लत: जल मंत्री आतिशी ने पुलिस से की पाइपलाइनों की सुरक्षा की मांग
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ती पानी की किल्लत के बीच जल मंत्री आतिशी ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर शहर की पाइपलाइनों की सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि शहर की पाइपलाइनों में तोड़फोड़ की आशंका है। ऐसे में आगामी 15 दिन इन पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त लगाई जाए।
उन्होंने कई जगहों पर पाइपलाइनों में तोड़फोड़ किए जाने के संकेत मिलने का दावा भी किया हैं।
आशंका
'दिल्ली में पानी की पाइपलाइनों में तोड़फोड़ की है पूरी आशंका'
आतिशी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) टीमों को कई जगहों पर पानी की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त मिली है। सोनिया विहार WTP से दक्षिण दिल्ली तक की मुख्य पाइपलाइन में बड़ा रिसाव मिला है।
उन्होंने लिखा, 'हमारी गश्ती टीम को 375mm के कई बड़े बोल्ट और एक 12 इंच का बोल्ट पाइपलाइन से कटा हुआ मिला है। इससे हुए लीकेज से पानी व्यर्थ बह रहा है। उन्होंने कहा कि कई जगह बोल्ट का कटा होना साजिश का संकेत है।'
प्रदर्शन
भाजपा ने AAP सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों ने मामले के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भी मदद की गुहार लगाई है।
इधर, भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पानी के लिए AAP सरकार के खिलाफ नजफगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया।
सहरावत ने कहा, "उनकी जांच में कई जगह लीकेज पाइपलाइन से पानी व्यर्थ बहता हुआ मिला है। दिल्ली सरकार अन्य राज्य सरकारों को दोषी ठहरा रही है, लेकिन समस्या उनके विभाग के अंदर ही है।"
उत्पादन
संकट के बीच दिल्ली में घटा जल उत्पादन
आतिशी ने शनिवार को 70 मिलियन गैलन प्रतिदिन (MGD) की कमी का हवाला देते हुए हरियाणा सरकार से मानवीय आधार पर यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि कमी से दिल्ली में सामान्य जल उत्पादन 6 जून को लगभग 1,002 MGD से घटकर 932 MGD हो गया है। वर्तमान में पानी की कमी वाले क्षेत्रों में लगभग 10,000 टैंकर डलवाए जा रहे हैं। इन टैंकरों से रोजाना 10 MGD पानी की आपूर्ति हो रही है।