Page Loader
असम: कक्षा 8 की छात्रा की रेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका
असम में कक्षा 8 की छात्रा की रेप के बाद हत्या

असम: कक्षा 8 की छात्रा की रेप के बाद हत्या, शव नदी में फेंका

लेखन गजेंद्र
Jul 03, 2023
12:48 pm

क्या है खबर?

असम में कक्षा 8 की 16 वर्षीय एक छात्रा की रेप के बाद हत्या कर दी गई और उसका शव नदी में फेंक दिया गया। नाबालिग के रेप और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वारदात कामरूप (मेट्रो) जिले में हुई, जहां छात्रा के घर से लापता होने के 3 दिन बाद उसका शव नदी में मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी व्यक्ति से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

हत्या

मोबाइल रिचार्ज कराने घर से बाहर निकली थी छात्रा

जानकारी के मुताबिक, छात्रा 26 जून को अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए घर से बाहर कुछ दूरी पर निकली थी, लेकिन काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी। बाद में उसका शव 30 जून को सोनापुर में दिगारू नदी में मिला। छात्रा का शव नदी में मिलने के बाद स्थानीय निवासियों ने सोनपुर पुलिस स्टेशन को घेर लिया और अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।