Page Loader
असम: गुवाहाटी समेत कई जगह मिली IED जैसी सामग्री, प्रतिबंधित ULFA-I संगठन ने लगाए थे बम
असम में 19 जगह से IED जैसी सामग्री मिली

असम: गुवाहाटी समेत कई जगह मिली IED जैसी सामग्री, प्रतिबंधित ULFA-I संगठन ने लगाए थे बम

लेखन गजेंद्र
Aug 15, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

असम में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडीपेन्डेंट (ULFA-I) द्वारा 19 जगह बम लगाने के दावे के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि संगठन के दावे के बाद गुवाहाटी, लखीमपुर, शिवसागर और नागांव समेत कई जगह से "संदिग्ध वस्तुएं" बरामद की हैं, जिनमें सर्किट और बैटरियां शामिल हैं। संगठन ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को बाधित करने के लिए बम लगाए थे। हालांकि, तकनीकी गलतियों से उनमें विस्फोट नहीं हुआ।

छापेमारी

पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी विस्फोटक सामग्री

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया कि जो संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं है उनको और उनमें मौजूद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने एक्स पर बताया, 'असम पुलिस ने आज पूरे राज्य में विस्फोटक उपकरणों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया। गुवाहाटी में 2 स्थानों पर संदिग्ध वस्तुएं मिलीं, जिन्हें बम निरोधक दस्ते ने खोला और कुछ को नष्ट कर दिया। इन वस्तुओं में इग्निशन डिवाइस नहीं है। जांच शुरू कर दी है।'

धमकी

प्रतिबंधित संगठन ने क्या कहा था?

ULFA-I ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था, "गुरुवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य में विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट करके अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं। हालांकि, तकनीकी कारणों से अभियान रद्द कर दिया। संगठन ने विस्फोटकों की बरामदगी और उन्हें निष्क्रिय करने का अनुरोध किया है ताकि वे आम जनता के लिए खतरा पैदा न करें।" संगठन ने उन स्थानों के नाम का भी जिक्र किया था, जहां उन्होंने विस्फोट रखा था।