आतंकी संगठन IS में शामिल होने जा रहे छात्र को हिरासत में लिया गया- असम पुलिस
असम पुलिस ने बताया है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में भर्ती होने जा रहे IIT-गुवाहाटी के एक छात्र को हिरासत में लिया गया है। इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र ने सोशल मीडिया और ईमेल्स पर दावा किया था कि वह आतंकी संगठन में शामिल होना चाहता है और कॉलेज परिसर से गायब हो गया था। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने उसे कामरुप जिले के हाजो से अपने कब्जे में ले लिया।
मामले की जड़ तक जाने में जुटी पुलिस
असम पुलिस प्रमुख ने बताया कि छात्र को यात्रा करते समय हिरासत में लिया गया और अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र की तरफ IS में शामिल होने जाने का दावा करने का मेल मिलने के बाद इसकी सत्यता जांची गई। इसके बाद IIT-गुवाहाटी से संपर्क किया गया, जहां पता चला कि छात्र दोपहर से गायब है और उसका मोबाइल फोन बंद है।
दिल्ली का रहने वाला है छात्र
पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी से करीब 30 किलोमीटर दूर छात्र को दबोच लिया गया। दिल्ली के ओखला के रहने वाले इस छात्र के कमरे से एक 'IS के झंडे से मेल खाता' एक काला झंडा बरामद हुआ है। अभी जांच शुरुआती दौर में है और पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। बता दें, 4 दिन पहले ही पुलिस ने धुबरी से IS के भारत प्रमुख हरीश फारूकी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था।