Page Loader
असम: पुलिस ने जब्त कीं 90 किलोग्राम नशीली गोलियां, 40 करोड़ रुपये आंकी गई कीमत
असम पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए (तस्वीरः ट्विटर/@kalantri_rishu)

असम: पुलिस ने जब्त कीं 90 किलोग्राम नशीली गोलियां, 40 करोड़ रुपये आंकी गई कीमत

लेखन गजेंद्र
Jan 17, 2023
07:06 pm

क्या है खबर?

असम पुलिस ने मंगलवार को करीमगंज जिले से 90 किलोग्राम प्रतिबंधित याबा की गोलियां बरामद कीं, जिनकी संभावित कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की एक टीम ने बागरगुल के निश्चिंतपुर में एक ऑल्टो कार की जांच के दौरान इन्हें बरामद किया और 36 वर्षीय हाफिजुद्दीन को गिरफ्तार किया। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पदमानव बरुह ने बताया कि तस्करी की कार्रवाई पुलिस के सतर्क होमगार्ड्स द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

कामयाबी

तस्कर ने होमगार्ड्स को दिया था रिश्वत का लालच

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि कार चालक हाफिजुद्दीन ने पकड़े जाने पर होमगार्ड्स अनुपम मालाकर और जशीमुद्दी को 20 लाख रुपये रिश्वत का लालच दिया था, लेकिन उन्होंने मना करते हुए उन्हें ग्राम रक्षा दल के हस्तक्षेप से पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने NDPS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी तस्कर जिले के बदरपुर के सोमबारी बाजार का रहने वाला है।