असम: मोरीगांव में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास गैंडे ने बाइक सवार को दौड़ाया, मौत
क्या है खबर?
असम के मोरीगांव जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास गैंडे ने एक बाइक सवार का पीछा कर उसकी जान ले ली।
मृतक 37 वर्षीय सद्दाम हुसैन है, जो घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले का निवासी था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सद्दाम बाइक से घूम रहा था, तभी अभयारण्य से एक गैंडा निकलकर सड़क पर आ गया और सद्दाम को दौड़ा लिया। बाद में उसकी जान ले ली।
हमला
सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिस एक स्थानीय नागरिक रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में सद्दाम को अपनी बाइक से उतरकर खुले मैदान में भागते देखा जा सकता है।
55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला गैंडा उसका पीछा कर खेत में उसको कुचलकर मार देता है। इस दौरान स्थानीय लोग युवक को बचाने के लिए आवाज भी लगाते हैं, लेकिन गैंडे पर असर नहीं पड़ता।
वन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो (सावधान दृश्य विचलित कर सकते हैं)
#BreakingNews
— Pranjal Baruah (@Pranjal_khabri) September 29, 2024
One reportedly killed by a rhino in #PobitoraWildlifeSanctuary today. Man-aninal conflict has shot up in #Assam due to rapid deforestation @himantabiswa @guwahaticity @DEFCCOfficial pic.twitter.com/YCysDfnfPo
जानकारी
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में हैं सबसे अधिक गैंडे
असम की राजधानी गुवाहाटी के उपनगरीय क्षेत्र में पोबितोरा अभयारण्य है, जहां एक सींग वाले गैंडे देश में सबसे अधिक हैं। भारत में एशियाई गैंडों की संख्या पिछले 4 दशक में लगभग 3 गुनी हुई है। पहले ये 1,500 थे, अब 4,000 से अधिक हैं।