असम: मोरीगांव में पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास गैंडे ने बाइक सवार को दौड़ाया, मौत
असम के मोरीगांव जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास गैंडे ने एक बाइक सवार का पीछा कर उसकी जान ले ली। मृतक 37 वर्षीय सद्दाम हुसैन है, जो घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर कामरूप मेट्रोपोलिटन जिले का निवासी था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सद्दाम बाइक से घूम रहा था, तभी अभयारण्य से एक गैंडा निकलकर सड़क पर आ गया और सद्दाम को दौड़ा लिया। बाद में उसकी जान ले ली।
सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिस एक स्थानीय नागरिक रिकॉर्ड कर रहा था। वीडियो में सद्दाम को अपनी बाइक से उतरकर खुले मैदान में भागते देखा जा सकता है। 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाला गैंडा उसका पीछा कर खेत में उसको कुचलकर मार देता है। इस दौरान स्थानीय लोग युवक को बचाने के लिए आवाज भी लगाते हैं, लेकिन गैंडे पर असर नहीं पड़ता। वन अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।
घटना का वीडियो (सावधान दृश्य विचलित कर सकते हैं)
पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में हैं सबसे अधिक गैंडे
असम की राजधानी गुवाहाटी के उपनगरीय क्षेत्र में पोबितोरा अभयारण्य है, जहां एक सींग वाले गैंडे देश में सबसे अधिक हैं। भारत में एशियाई गैंडों की संख्या पिछले 4 दशक में लगभग 3 गुनी हुई है। पहले ये 1,500 थे, अब 4,000 से अधिक हैं।