असम: गर्लफ्रेंड के शादी से मना करने पर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जान दी
क्या है खबर?
असम के सिलचर में एक 27 वर्षीय मेडिकल सेल्स प्रोफेशनल जयदीप रॉय ने गर्लफ्रेंड के शादी से मना करने पर फेसबुक पर लाइव फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
मृतक युवक के परिवार ने सोमवार को हुई घटना के बाद कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन शुक्रवार को युवती के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने जांच शुरू कर दी है।
हादसा
युवक ने फेसबुक पर कहा- लड़की के परिवार ने धमकी दी
युवक सिलचर में किराए के मकान में रहता था, जबकि उसका परिवार कालाइन में है।
युवक ने फेसबुक पर लाइव कहा, "मैंने उसे शादी का प्रस्ताव भेजा, लेकिन उसने सबके सामने मना कर दिया। बाद में उसके अंकल आए और कहा कि वे उसे इस रिश्ते की वजह से मार डालेंगे। मैं दुनिया छोड़ रहा हूं ताकि वह मेरी वजह से परेशान न हो।"
युवक के बड़े भाई ने कहा कि युवती के परिवार की वजह से उसने आत्महत्या की।