गुवाहाटी: 5 सितारा होटल में कारोबारी की हत्या, प्रेमी संग भाग रही महिला गिरफ्तार
असम के गुवाहाटी के 5 सितारा होटल में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने चंद घंटे में सुलझाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक-युवती कोलकाता भागने जा रहे थे। NDTV के मुताबिक, संदीप सुरेश कांबली (42) सोमवार दोपहर को गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास अजारा होटल में मृत मिले थे। जांच के बाद अंजलि शॉ (25) और उसके प्रेमी राकेश शॉ (27) के बारे में पता चला, जिनको रात 9ः15 बजे पकड़ा गया।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता हवाई अड्डे पर एक रेस्तरां में काम करने वाली अंजलि की मुलाकात पुणे के कार डीलर कांबली से पिछले साल हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती और प्यार हुआ। अंजलि पहले से राकेश के साथ रिश्ते में थी। जब राकेश को पूरी बात पता चली तो उसने अंजलि पर शादी का दबाव बनाया। इसी दौरान पता चला कि अंजलि की कुछ अतरंग तस्वीरें काबंली के पास है। इस कारण दोनों ने हत्या की साजिश रची।
कैसे दिया हत्या को अंजाम?
कांबली ने अंजलि से गुवाहाटी में मिलने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने अजारा होटल में कमरा बुक किया था। अंजलि ने योजना के तहत राकेश के साथ कोलकाता से उड़ान भरी और गुवाहाटी पहुंची। राकेश ने अजारा में ही कांबली के पास के कमरे को बुक कराया। अंजलि और कांबली ने जब कमरे में चेक-इन किया तो राकेश भी पहुंच गया। इस दौरान कमरे में तीनों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कांबली बुरी तरह घायल हो गया।
फोन लेकर भाग गए दोनों
कांबली के घायल होने पर राकेश और अंजलि अतरंग तस्वीरों वाले कांबली के 2 फोन लेकर भाग गए। होटल कर्मचारियों ने कमरे में कांबली के नाक से खून बहते देखा तो पुलिस को सूचित किया। CCTV के आधार पर अंजलि और राकेश की पहचान हुई।