Page Loader
असम: दीमा हसाओ की कोयला खदान में 100 फीट तक भरा पानी, कई मजदूर फंसे
असम के दीमा हसाओ की कोयला खदान में पानी भरने से कई मजदूर फंसे (तस्वीर: फाइल)

असम: दीमा हसाओ की कोयला खदान में 100 फीट तक भरा पानी, कई मजदूर फंसे

Jan 06, 2025
08:00 pm

क्या है खबर?

असम के दीमा हसाओ जिले में स्थित कोयला खदान में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है। 300 फीट गहरी खदान में अचानक पानी का रिसाव हो गया। इससे करीब 100 फीट तक पानी भर गया है। खदान में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। सूचना पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, खदान में फंसे मजदूरों की संख्या की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

घटना

कैसे घटी दुर्घटना?

दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक (SP) मयंक कुमार झा ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि दीमा हसाओ जिले के उमरांगसो में स्थित कोयला खदान में शाम को अचानक रिसाव होने से पानी भरना शुरू हो गया। इससे खदान में कई मजदूर फंस गए। हालांकि, मजदूरों की वास्तविक संख्या अभी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि खदान में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही वास्तविक रिपोर्ट सामने आ जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

प्रार्थना

मुख्यमंत्री सरमा ने की मजदूरों की सुरक्षा की प्रार्थना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर अपने हैंडल से स्थिति पर अपडेट साझा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, 'उमरांगसो से दुखद खबर आई है, जहां मजदूर कोयला खदान में फंसे हुए हैं। अभी तक सही संख्या और स्थिति सामने नहीं आ सकी है। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं।"