असम: भारी तूफान के कारण ब्रह्मपुत्र नदी में पलटी नाव, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
असम में रविवार रात आए भयंकर तूफान और बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलट गई। हादसे में 2 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, घटना के समय नाव असम के दक्षिण-सलमारा मनकाचर जिले से गुजर रही थी और इसमें 25 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार, पलटी हुई नाव से करीब 20 लोगों को बचाया गया है। बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र का पानी काफी अशांत था।
स्थानीय मछुआरों की मदद से बची कई की जान
पुलिस ने बताया कि नाव काली शैवाल घाट से नेपुर शैवाल चारांचल तक यात्रियों को ले जा रही थी, लेकिन बीच में नदी का पानी काफी उफान मारने लगा, जिससे यह हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, नाव डूबने के बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से कई लोगों को बचाया गया। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
असम में भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने असम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां गुवाहाटी में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर असम पर स्थित है। मौसम विभाग के मुताबिक, असम में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, जबकि कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है।