
असम: शिवसागर में 11वीं के छात्र ने चाकू मारकर की अपने शिक्षक की हत्या
क्या है खबर?
असम में शिवसागर जिले में 11वीं के एक छात्र द्वारा कोचिंग सेंटर में अपने ही शिक्षक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दरअसल, कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने छात्र को उसके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए डांट लगाई थी।
इसके वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने चाकू से शिक्षक पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर ली। मामले में पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है।
प्रकरण
शिक्षक की डांट से गुस्सा हुआ था छात्र
शिवसागर पुलिस ने बताया कि मृतक शिक्षक राजेश बरुआ (55) है। वह शहर के एक कोचिंग सेंटर में रसायन विज्ञान विषय पढ़ाते थे। उसी कोचिंग में आरोपी छात्र भी पढ़ता है।
शनिवार को बरुआ ने छात्र को टेस्ट में कम नंबर आने पर डांट लगाई थी और आगे अच्छी पढ़ाई करने की नसीहत दी थी।
इसके अलावा छात्र को परिजनों को भी साथ लाने के लिए कहा था। इससे नाराज होकर वह क्लास से चला गया था।
वारदात
छात्र ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि क्लास से जाने के कुछ देर बाद छात्र चाकू लेकर फिर से कोचिंग पहुंच गया। उस दौरान शिक्षक ने उसे बाहर जाने को कहा, लेकिन उसने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय बाकी शिक्षक जा चुके थे। ऐसे में बचाव के लिए कोई नहीं आया। वारदात के बाद आरोपी छात्र भी फरार हो गया।
अन्य छात्र शिक्षक को लेकर अस्पताल रवाना हुए, लेकिन उन्होंने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया।
जानकारी
पुलिस ने नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि अन्य छात्रों के बयान के आधार पर आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इसी तरह CCTV कैमरों की फुटेज के जरिए वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।