ज्ञानवापी मस्जिद मामला: आज वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप सकता है ASI
क्या है खबर?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) आज मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट वाराणसी जिला कोर्ट में पेश कर सकता है।
जिला न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने मंगलवार को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। पिछली सुनवाई में ASI को 10 दिन का समय दिया गया था, जो आज खत्म हो रहा है।
ASI ने कोर्ट से 15 दिन का समय मांगा था। संस्थान 100 दिन से सर्वेक्षण कर रहा है।
सुनवाई
ASI ने 4 अगस्त को शुरू किया था सर्वे
ASI ने कोर्ट द्वारा 21 जुलाई के आदेश के बाद 4 अगस्त से सर्वेक्षण का काम शुरू किया था। अब तक ASI ने करीब 250 अवशेषों को जिलाधिकारी की निगरानी में लॉकर में रखा है।
ASI को 17 नवंबर को अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी थी, लेकिन उसने कोर्ट में 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा।इसका मस्जिद पक्ष ने विरोध किया था।
यह आवेदन ASI की स्थायी समिति की ओर से दाखिल किया गया था।
विवाद
क्या है ASI का सर्वेक्षण?
ASI काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर का सर्वेक्षण कर रहा है। सर्वेक्षण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।
सर्वेक्षण का उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या 17वीं शताब्दी की मस्जिद का निर्माण पहले से मौजूद मंदिर की संरचना पर किया गया था।
हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मस्जिद पुराने मंदिर पर बनी है, वहीं मुस्लिम पक्ष इससे इनकार करता है। हिंदू पक्ष की याचिका पर ये सर्वे हो रहा है।