आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप मामले में उम्रकैद का ऐलान
आसाराम के बेटे नारायण साईं को महिला भक्त के साथ रेप करने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अपर सत्र न्यायाधीश पीएस गढ़वी ने आज नारायण साईं को उम्रकैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा का ऐलान किया है। इस मामले में गुजरात की सूरत अदालत ने नारायण को 26 अप्रैल को दोषी करार दिया था, जिसमें सजा का ऐलान आज होना था। आइए जानें क्या है पूरा मामला।
नारायण के सहयोगियों को भी मिली सजा
अदालत ने नारायण की करीबी सहयोगी गंगा, जमुना और हनुमान को भी 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई है और प्रत्येक पर 5-5 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। मामले में नारायण के सहयोगियों को साजिश का हिस्सा होने का दोषी पाया गया था। नारायण के ड्राइवर राजकुमार को भी अदालत ने IPC की धारा 212 (एक अपराधी को शरण देने) के तहत दोषी ठहराया था।
यह था मामला
सूरत की रहने वाली एक औरत ने नारायण पर रेप करने का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि नारायण ने उसके साथ सूरत आश्रम में 2002-05 के बीच यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता की छोटी बहन ने भी नारायण के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए। पीड़िता के आरोप थे कि 1997 से लेकर 2006 तक अहमदाबाद के आश्रम में नारायण ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। दोनों महिलाओं ने आसाराम और नारायण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
ऐसे चला पूरा घटनाक्रम
6 अक्तूबर, 2013: नारायण और आसाराम के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया। 9 अक्तूबर: सेक्शन 164 के तहत पीड़िताएं जज के सामने पेश हुईं। 25 अक्तूबर: पुलिस ने अहमदाबाद स्थित आसाराम के आश्रम पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए। 16 नवंबर, 2013: फरार नारायण साईं की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये के नकद ईनाम का ऐलान हुआ। 4 दिसंबर, 2013: नारायण साईं को हरियाणा-पंजाब सीमा से गिरफ्तार किया गया।
भेष बदल कर भागने की कोशिश में था नारायण
कई दिन तक पुलिस से दूर भागने के बाद नारायण को दिसंबर, 2013 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। नारायण, भेष बदल कर भागने की कोशिश में था। तब से वह जेल में बंद है।
पिता आसाराम भी रेप केस में काट रहा है सजा
बता दें नारायण साईं का पिता आसाराम भी बलात्कार के मामले में दोषी साबित होने के बाद जोधपुर जेल में सजा काट रहा है। पिछले साल 25 अप्रैल को जोधपुर की विशेष अदालत ने आसाराम को दोषी करार दिया था। विशेष अदालत उसे भी उम्रकैद की सजा सुना चुकी है। हालांकि, आसाराम ने हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की हुई है, जिस पर सुनवाई जारी है।