Page Loader
अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिला युवक को नंगा करके पीटने का वीडियो
उत्तर प्रदेश में असद अहमद के मोबाइल से मिला वीडियो वायरल

अतीक अहमद के बेटे असद के मोबाइल से मिला युवक को नंगा करके पीटने का वीडियो

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2023
05:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के मोबाइल से पुलिस को कई वीडियो मिले हैं, जिनसे कई अपराधों का खुलासा हुआ है। एक वीडियो में कुछ लोग एक युवक को कमरे में नंगा करके लात-घूंसों, बेल्ट और डंडे से पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो असद के मोबाइल से मिला है। कुछ तस्वीरों में असद की अपने पिता की तरह डॉन बनने की चाहत दिख रही है।

वायरल

कब का है वीडियो?

इंडिया टुडे के मुताबिक, यह वीडियो 19 जनवरी, 2021 का है। जिस कमरे में युवक की पिटाई हो रही है, वह लखनऊ का फ्लैट है, जिसमें असद रहता था। वीडियो में 4 से 5 लोग नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो असद बना रहा था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी असद और उसके साथी शूटर गुलाम को पुलिस ने 13 अप्रैल को झांसी में मार गिराया था।

ट्विटर पोस्ट

देखें असद के मोबाइल से मिली वीडियो