अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, छात्रों के लिए की यह विशेष मांग
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी की स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने की मांग की है।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि इस सब्सिडी का बोझ राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 50:50 के अनुपात में वहन किया जाएगा।
आइए जानते हैं केजरीवाल ने पत्र में क्या-क्या लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़ें केजरीवाल का पत्र
AAP National Convenor Arvind Kejriwal writes to Prime Minister Narendra Modi to provide a 50% subsidy on Metro fares for school and college students.
— ANI (@ANI) January 17, 2025
He also proposed that the burden of this subsidy be borne by the state and central government by a ratio of 50:50 pic.twitter.com/no13Y8QC2Z
कदम
चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा कदम
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की छात्रों को मेट्रो किराए में छूट देने की मांग को बेहद अहम माना जा रहा है।
जाहिर सी बात है कि दिल्ली में छात्र अपने कॉलेज जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे छात्रों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है।
छात्रों को मेट्रो किराए में छूट मिलती है तो आर्थिक तंगी के चलते DTC की खचाखच भरी बसों में सफर करने को मजबूर छात्रों को राहत मिलेगी।
चुनाव
दिल्ली में आज नामांकन का आखिरी दिन
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है। दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 78 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा।
इस चुनाव में AAP के साथ भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। तीनों ही दल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और दिल्ली की जनता से नए-नए वादे कर उन्हें आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।