LOADING...
अरविंद केजरीवाल का दावा, अफसरों को गिरफ्तारी और नौकरी से निकाले जाने की धमकी मिल रही
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अधिकारियों को धमकी मिल रही है

अरविंद केजरीवाल का दावा, अफसरों को गिरफ्तारी और नौकरी से निकाले जाने की धमकी मिल रही

लेखन गजेंद्र
Feb 19, 2024
02:14 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों को गिरफ्तारी और नौकरी से निकाले जाने की धमकी मिल रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "अफसर हमें सीधे-सीधे कह रहे हैं कि उन्हें धमकी दी जा रही है। धमकी दी जा रही है कि अगर योजना को पास करेंगे तो आपको निलंबित कर देंगे, आपको नौकरी से निकाल देंगे, आपको ED और CBI से गिरफ्तार कर देंगे। अब वे इस्तीफा देने को तैयार हैं।"

बयान

कैबिनेट में प्रस्ताव लाने से मना कर रहे अधिकारी

केजरीवाल ने आगे कहा, "अधिकारी हाथ जोड़ रहे हैं कि हमसे योजना पास न करवाए, हमें परिवार पालना है। ऐसे सरकार कैसे चलेगी? एक चुनी हुई सरकार को एक व्यवस्था के तहत खत्म करने की तैयारी है। ये एक लोकतांत्रिक संकट है कि अधिकारी कैबिनेट में प्रस्ताव न लाने की बात लिखकर दे रहे हैं, तो कैसे सरकार चलेगी। प्रस्ताव पर कैसे चर्चा होगी। ये कहने की बात नहीं है कि उन अधिकारियों को धमकी कौन दे रहा है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, केजरीवाल ने क्या कहा?

विवाद

क्या है मामला?

दिल्ली में करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों के पानी के बिल बढ़े हुए आए हैं। इसे कम करने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार एकमुश्त समाधान योजना लाना चाहती है, जिसका प्रस्ताव जून 2023 में लाया गया था। केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में बताया कि प्रस्ताव को कैबिनेट से पास होना है, लेकिन वित्त सचिव उस पर अपनी टिप्पणी नहीं दे रहे। उन्होंने बताया कि शहरी विकास सचिव ने भी इसे आगे बढ़ाने से मना कर दिया।