अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली की एक कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (PA) बिभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लाइव लॉ के मुताबिक, तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में 5 दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद यह आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए 4 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी थी। कुमार को अब 28 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
18 मई को गिरफ्तार हुए थे बिभव
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि कुमार ने जांच के दौरान कोई भी सहयोग नहीं किया और सवालों के जवाब में टालमटोल किया। उन्होंने बताया कि कुमार ने जानबूझकर अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मोबाइल से काफी जानकारी मिल सकती थी।
क्या है मामला?
13 मई को दिल्ली पुलिस के पास फोन आया, जिसमें एक महिला ने कहा कि उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की गई। कुछ समय बाद मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची, लेकिन बिना शिकायत किए वापस चली गईं। इसके अगले दिन AAP सांसद संजय सिंह ने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई। मालीवाल ने भी मारपीट की बात कबूली। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हुई।