
अरविंद केजरीवाल ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए मोबाइल नंबर दिया, नशा जनगणना का वादा
क्या है खबर?
दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के पक्ष में माहौल बना रहे अरविंद केजरीवाल ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने का वादा किया है।
उन्होंने एक कार्यक्रम में मोबाइल नंबर जारी कर कहा कि अगर कहीं भी आसपास का कोई व्यक्ति नशा तस्करी करता दिखता है तो उसकी जानकारी 97791-00200 पर कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए दे सकते हैं।
उन्होंने वादा किया की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
वादा
पंजाब में होगी नशा जनगणना, अप्रैल से शुरू होगा बड़ा अभियान
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ 1 अप्रैल से जनांदोलन भी शुरू किया जाएगा और इस नंबर को जनता तक पहुंचाया जाएगा और होर्डिंग लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि एक तरफ नशे के तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और दूसरी तरफ नशा करने वालों को गले लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगे पंजाब में घर-घर जाकर नशे की जनगणना होगी। अगर घर में कोई नशा करता होगा तो उसका इलाज कराया जाएगा, पहचान गुप्त रखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
नशे के ख़िलाफ़ पुलिस के साथ मिलकर जनता करेगी काम💯
— AAP (@AamAadmiParty) March 18, 2025
🔷 आप लोगों को अगर कहीं भी कोई नशा बेचता हुआ दिखाई देता है तो 9779100200 पर कॉल या WhatsApp कर दीजिए
🔷 पूरे पंजाब में घर-घर जाकर नशा करने वालों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी और उनके इलाज का इंतजाम किया जाएगा
पंजाब का माहौल… pic.twitter.com/ylIugR4XXY