Page Loader
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च कीं 50 विभागों की 180 नई वेबसाइट, AI पर जोर
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने 50 विभागों की 180 नई वेबसाइट्स शुरू कीं (तस्वीर: ट्विटर/@arvindkejriwal)

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च कीं 50 विभागों की 180 नई वेबसाइट, AI पर जोर

लेखन गजेंद्र
Apr 25, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 50 विभागों की 180 नई वेबसाइट लॉन्च कीं। इन वेबसाइट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर जोर दिया गया है। इन वेबसाइट्स को दिल्ली सरकार के एक पोर्टल में एकीकृत किया गया है। पुरानी वेबसाइट्स पुरानी तकनीक द्वारा संचालित थीं और टैब के अनुकूल नहीं थीं। जिन विभागों की वेबसाइट लॉन्च की गई हैं, उनमें परिवहन और लोक निर्माण विभाग भी शामिल है। इन वेबसाइट्स पर सर्वर क्रैश होने की समस्या नहीं होगी।

तकनीक

केजरीवाल बोले- AI है भविष्य

मौके पर केजरीवाल ने कहा, "अब हम क्लाउड स्टोरेज में चले गए हैं और सर्वर सिस्टम को हटा दिया है। सर्वर क्रैश नहीं होगा। इन वेबसाइटों में नवीनतम तकनीक, पर्याप्त बैंडविड्थ और जगह है।" उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) भविष्य है। यह देखना होगा कि सरकार लोगों के लिए सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए इसका उपयोग कैसे करती है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि वेबसाइट को 15 साल पहले अपग्रेड किया गया था।

ट्विटर पोस्ट

दिल्ली में अब 180 नई सरकारी वेबसाइट