
दिल्लीः केजरीवाल के काफिले पर हमला, AAP ने लगाया भाजपा पर आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला हुआ है।
नरेला में भीड़ ने केजरीवाल की गाड़ी रोककर डंडों से हमला किया है। गनीमत यह रही कि हमले की किसी को चोट नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल अवैध कॉलोनियों में विकास कार्यों को उद्घाटन करने गए थे, तभी लगभग 100 लोगों की भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया।
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया है।
ट्विटर पोस्ट
AAP का भाजपा पर निशाना
.@ArvindKejriwal सरकार के विकास का जवाब, लाठी डंडे से दे रही है @BJP4India।
— AAP (@AamAadmiParty) February 8, 2019
यह अत्यंत कायराना और निंदनीय हरकत है, @DelhiPolice अखंड जनादेश से चुने हुए मुख्यमंत्री को सुरक्षा देने में नाकाम है ! https://t.co/eafUj7WhIz
धमकी
कुछ दिन पहले भी मिली थी हमले की धमकी
बीती 21 जनवरी को केजरीवाल पर हमला करने की धमकी दी गई थी।
केजरीवाल के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) ने पुलिस को जानकारी दी कि अज्ञात नंबर से केजरीवाल के लैंडलाइन फोन पर कॉल आई थी।
कॉल करने वाले शख्स ने बताया था कि वह विकासपुरी में रहता है और केजरीवाल पर हमला कर सकता है।
हालांकि, फोन में कॉलर आईडी नहीं लगे होने की वजह से फोन करने वाले शख्स का नंबर पता नहीं लग पाया था।
पहले की घटनाएं
कई बार हो चुके हैं केजरीवाल पर हमले
अरविंद केजरीवाल पर मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार हमलों की कोशिश की गई है।
बीते साल नवंबर में उनपर दिल्ली सचिवालय में अनिल कुमार नामक व्यक्ति ने मिर्च पाउडर फेंका था। वह कोई आवेदन देने के बहाने केजरीवाल से मिलने आया था।
इससे पहले अप्रैल, 2016 में दिल्ली सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन पर जूता फेंका गया था। इसके अलावा उन पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई थी।