आज होगा अरुण जेटली का अंतिम संस्कार, दोस्त को याद करते वक्त भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर दोपहर 2:30 बजे अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार से पहले उनके शव को उनके घर से भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय जाया जाएगा। यहां 10:30 से 1 बजे तक पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। बता दें कि लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली का शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री ने फोन पर की जेटली के परिजनों से बात
जेटली के अंतिम संस्कार के समय कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे, लेकिन विदेशी दौरे पर होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी बहरीन में हैं। उन्होंने शनिवार को जेटली के परिजनों से भी फोन पर बात की थी और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। समाचार एजेंसी के ANI के अनुसार, जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री को अपना महत्वपूर्ण विदेशी दौरा छोटा न करने को कहा।
"मैं इतना दूर यहां बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया"
बहरीन में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जेटली को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "मैं कल्पना नहीं कर सकता हूं कि मैं इतना दूर यहां बैठा हूं और मेरा एक दोस्त चला गया। कुछ दिन पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी चली गईं। आज मेरा दोस्त अरुण चला गया। मैं आज बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देते हूं। उनको नमन करता हूं।"
बहरीन से प्रधानमंत्री मोदी की जेटली को भावुक श्रद्धांजलि
अमित शाह ने बताया था व्यक्तिगत क्षति
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जेटली के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया था। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, "अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। जेटली जी का जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है, बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।"
लंबे समय से बीमार थे जेटली
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कई मंत्रालयों का प्रभार संभालने वाले जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और इस साल जनवरी में वह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे। उन्हें डायबिटीज भी थी। 9 अगस्त को सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था। इस बीच डॉक्टर अपनी ओर पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया।