जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में लगी आग, 4 जवान शहीद
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार को भारतीय सेना के एक वाहन में अचानक आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में आग की चपेट में आकर 4 जवान शहीद हो गए। ये हादसा जम्मू-पुंछ हाईवे पर भाटा धुरियां क्षेत्र में हुआ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं।
बयान
आकाशीय बिजली गिरने के कारण वाहन में लगी आग- रिपोर्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-पुंछ हाईवे से गुजरते समय आकाशीय बिजली गिरने के कारण सेना के वाहन में आग लगी। जहां ये हादसा हुआ है, वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी सेना के ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।
अभी तक सेना की ओर से हादसे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हादसा
वीडियो में आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा सेना का वाहन
जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुए इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सेना का वाहन भीषण आग की लपटों के बीच घिरा नजर आ रहा है।
इस दौरान आस-पास के लोग आग को बुझाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जवानों के ट्रक से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और वो बुरी तरह झुलस गए।
हादसे में शहीद जवानों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
J-K: पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग, हादसे में 4 जवान शहीद#poonch #JammuKashmir pic.twitter.com/uaA89PyRBf
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) April 20, 2023
हमला
सेना ने ग्रेनेड हमले की संभावनाओं से भी नहीं किया इनकार- रिपोर्ट
सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमले की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया गया है। दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन में आग की वजह ब्लास्ट, ग्रेनेड हमला और आकाशीय बिजली गिरना हो सकता है क्योंकि जहां ये हादसा हुआ है, वहां तेज बारिश भी हो रही थी।
ऐसे में सेना द्वारा इस हादसे की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
संवेदना
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ने घटना पर जताया घटना पर शोक
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने जम्मू-कश्मीर में हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है।
उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के पूंछ में भारतीय सेना की गाड़ी में आग लगने का हृदय विदारक समाचार सुनकर स्तब्ध हूं। मातृभूमि की रक्षा हेतु तत्पर सभी वीर शहीद जवानों के दुखद निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वीर शहीदों के परिजनों के प्रति मेरी आत्मीय संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस वेदना की घड़ी में आत्मबल प्रदान करे।'