जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद
यहां एक तरफ पूरा देश होली के रंगों में डूबा हुआ है, वहीं सीमा पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले के सुंदरबानी सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया और इसी दौरान सेना के राइफलमैन यश पॉल शहीद हो गए। यश की उम्र मात्र 24 वर्ष थी और उधमपुर जिले के मनतलाई गांव के रहने वाले थे। उनकी शादी हो चुकी थी।
मात्र 24 वर्ष के थे शहीद यश पॉल
सोपोर में पुलिस पर ग्रेनेड से हमला
इसके अलावा सोपोर में हुए एक ग्रेनेड हमले में SHO समेत 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। आतंकवादियों ने मैन चौक पर सुरक्षाबलों के एक दस्ते पर बम फेंका था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आतंकिवादियों की तलाश में खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा कश्मीर के बारामुला जिले के कालांतर के कांडी में भी आतंकवादियों और सरकारी बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
सोपोर में 2 पुलिसकर्मी घायल
लगातार हो रही हैं ऐसी वारदातें
बता दें कि हाल ही में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी को शोपियां में उसके घर के सामने गोली मार दी थी। इसके अलावा महीने की शुरुआत में कक्षा 9 के एक छात्र ने जम्मू के बस अड्डे पर बम फेंका था, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई थी और 32 घायल हुए थे। आरोपी छात्र बम को अपने लंच बॉक्स में सूखे चावलों के नीचे छिपा रखा था। आरोपी को नगरौटा चेक पॉइंट से गिरफ्तार किया गया था।