LOADING...
जम्मू-कश्मीर: दो गोली लगने के बावजूद आतंकियों से लड़ता रहा भारतीय सेना का कुत्ता 'जूम'
आतंकी मुठभेड़ में सेना का कुत्ता जूम घायल

जम्मू-कश्मीर: दो गोली लगने के बावजूद आतंकियों से लड़ता रहा भारतीय सेना का कुत्ता 'जूम'

लेखन गौसिया
Oct 11, 2022
01:16 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना का एक हमलावर कुत्ता 'जूम' गंभीर रूप से घायल हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि जूम को उस घर के अंदर भेजा गया था जहां आंतकवादी छिपे हुए थे। आतंकियों ने उस पर गोलियां चला दीं जिसमें जूम को दो गोलियां लगीं, लेकिन इसके बावजूद वो आतंकवादियों से लड़ता रहा और उसकी मदद से सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया।

मामला

क्या है पूरा मामला?

सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले के तंगपावा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। सूचना मिलने के बाद उन्होंने रविवार रात को इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकियों की सही लोकेशन का पता करने के लिए सेना ने सोमवार की सुबह जूम कुत्ते को उस घर के अंदर भेज दिया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकवादियों ने जूम पर फायरिंग कर दी और दो गोलियां लगने से जूम घायल हो गया।

इलाज

पशु चिकित्सालय में हो रहा जूम का इलाज

गोली लगने के बाद जूम को श्रीनगर स्थित सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। सेना के अधिकारियों ने कहा, 'जूम पहले भी उनके साथ कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रह चुका है। इस बार जूम को दो गोली लगी थीं, फिर भी वह आतंकियों से लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया। उसकी मदद से हमने दो आतंकियों को मार गिराया है।'

जानकारी

जूम के सम्मान में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने मुठभेड़ में जूम के योगदान के सम्मान में और जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए 10 अक्टूबर को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में जूम को ट्रेनिंग करते हुए भी दिखाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए जूम का वीडियो

आतंकी

लश्कर-ए-तैयबा के थे मारे गए दो आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ में सेना ने जिन दो आतंकियों को ढेर किया, वो पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं। दोनों आतंकी पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले और नागरिकों पर अत्याचार समेत कई आतंकी मामलों में शामिल थे। सेना ने इलाके से हथियार और गोला-बारूद सहित कई सामग्री बरामद की है। इस मुठभेड़ में जूम के साथ-साथ दो अन्य सैनिक भी घायल हुए हैं और उनका भी इलाज जारी है।

अन्य मामला

आतंकी हमले में सेना का कुत्ता 'एक्सल' हो चुका है शहीद

इससे पहले 30 जुलाई को सेना का एक अन्य कुत्ता 'एक्सल' भी एक आतंकी हमले में शहीद हो गया था। एक्सल को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बता दें कि भारतीय सेना कुत्तों की विभिन्न नस्लें रखती है जो आतंकी मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन में उनकी मदद करते हैं। इनमें लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, बेल्जियम मालिंस और ग्रेट माउंटेन स्विस डॉग शामिल हैं।