कानपुर: कर्नल पर लगा दोस्त को बेहोश कर उसकी रूसी पत्नी का रेप करने का आरोप
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात सेना के एक कर्नल पर अपने दोस्त की पत्नी का रेप करने का आरोप लगा है। आरोप है कि कर्नल ने पहले अपने दोस्त को कोई नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और फिर मेस (भोजनालय) में उसकी पत्नी के साथ रेप किया।
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी कर्नल की तलाश की जा रही है। कर्नल अभी फरार चल रहा है।
मामला
शनिवार को ही हुआ था आरोपी का कर्नल के पद पर प्रमोशन
पुलिस के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में कर्नल के दोस्त ने बताया है कि उसका (कर्नल का) हाल ही में कर्नल के पद पर प्रमोशन हुआ था और इसकी खुशी में उसने शनिवार को उसे और उसकी पत्नी को पार्टी में बुलाया था।
दोस्त ने आरोप है कि पार्टी में कर्नल ने उसे पीने के लिए नशीला पदार्थ दिया, जिसे पीकर वह बेहोश हो गया। इसके बाद कर्नल ने अधिकारियों के मेस में उसकी पत्नी के साथ रेप किया।
पीड़िता
रूसी मूल की है पीड़ित महिला, 10 साल से भारत में रह रही
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी पत्नी रूसी मूल की है और पिछले 10 साल से भारत में रह रही है। वह खुद एक सामान्य नागरिक है।
कानपुर पूर्व के पुलिस अधीक्षक राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है और आरोप कर्नल को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
कर्नल पर विरोध करने पर पीड़ित महिला के साथ मारपीट करने का आरोप भी है।
वर्दी पर कलंक
अक्टूबर में कई पुलिसकर्मियों पर लगा था रेप का आरोप
बता दें कि हालिया समय में यह पहला मामला नहीं है जब किसी वर्दीधारी पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले अक्टूबर में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिसकर्मियों के हवालात में बंद एक महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया था।
महिला ने थाना इंचार्ज और सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर 10 दिन तक उसके साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। महिला हत्या के आरोप में जेल में बंद थी।
खुलासा
निरीक्षण पर आई टीम को महिला ने बताई आपबीती
पीड़ित महिला के 10 अक्टूबर को निरीक्षण पर आई अतिरिक्त जिला जज और वकीलों की एक टीम को अपनी आपबीती सुनाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था।
महिला ने 9-21 मई के बीच उसका रेप होने का आरोप लगाया था, वहीं पुलिस ने कहा था कि महिला को 21 मई को गिरफ्तार किया गया था।
महिला ने वार्डन को तीन महीने पहले ही घटना के बारे में सूचित करने की बात भी कही, जिसकी वार्डन ने पुष्टि की।