Page Loader
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 2 घायल
भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 2 घायल

लेखन गजेंद्र
May 04, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना का एक हेलीकॉप्टर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार पायलट समेत 2 लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज चल रहा है। भारतीय सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हादसा जिले के मारवाह क्षेत्र में हुआ है। बचाव और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर के अवशेष मारुसुदर नदी में पाए गए, जो किश्तवाड़ जिले में मारवाह-दछान में बहती है।

हादसा

पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश में हुआ था हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस क्षेत्र में हादसा हुआ है वहां हेलीकॉप्टर के साथ संपर्क टूट गया था, इससे समस्या हुई। बता दें कि एक महीने पहले अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहा आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर ATC से संपर्क टूटने के बाद 16 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय हेलीकॉप्टर पर 2 पायलट सवार थे। दुर्घटना में दोनों पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल विनय बानू रेड्डी और मेजर जयंता ए की मौत हो गई।