
कैमरों से लैस होगी योगी की एंटी रोमियो स्क्वॉड, माता-पिता को फुटेज दिखा किया जाएगा शर्मसार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश का विवादित एंटी रोमियो स्क्वॉड अब फोन कैमरों से लैस होने जा रहा है।
छेड़छाड़ करने वालों के कारनामों को छिपे हुए कैमरे में रिकॉर्ड किया जाएगा और उनके माता-पिता को इसकी फुटेज दिखाकर उन्हें शर्मसार किया जाएगा।
मामले में सजा सुनिश्चित करने के लिए इन वीडियो को सबूत के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके अलावा गर्ल्स कॉलेज और स्कूलों में सेमिनारों का आयोजन करके छेड़छाड़ के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
आदेश
एंटी रोमियो स्क्वॉड के काम से नाखुश थे आईजी रेंज
दरअसल, एंटी रोमियो स्क्वॉड के काम से नाखुश आईजी रेंज मोहित अग्रवाल ने सोमवार रात को 4 जिलों, इलाहाबाद, कौशांबी, फतेहपुर और प्रतापगढ़ की एंटी रोमियो स्क्वॉड्स के प्रभारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने स्क्वॉड्स को पुनर्जीवित करने के लिए नए निर्देश जारी किए और बेहतर कामकाज के लिए उन्हें आधुनिक तकनीकों से लैस करने को कहा।
काम की रोजाना समीक्षा होगी और निर्देशों के पालन में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
निर्देश
शरीर में छिपाए जाएंगे कैमरे
एंटी रोमियो स्क्वॉड्स को शरीर में छिपे कैमरों की मदद से छेड़छाड़ करने वालों की गतिविधियों का कैमरे में कैद करने को कहा गया है।
इन गतिविधियों की फुटेज उनके माता-पिता का दिखाई जाएगी और उन्हें शर्मसार किया जाएगा।
इसके अलावा मामले में FIR दर्ज करने के लिए इसे सबूत के तौर भी इस्तेमाल किया जाएगा।
स्क्वॉड्स को अश्लील गाना चलाने वाले ऑटो और विक्रम ड्राइवरों पर कार्रवाई करने को भी कहा गया है।
हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी एंटी रोमियो स्क्वॉड
मोहित ने एंटी रोमियो स्क्वॉड्स को गर्ल्स स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के संपर्क में रहने को भी कहा गया है।
स्क्वॉड्स नियमित तौर पर छेड़छाड़ के खिलाफ सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे।
लड़कियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने और उन्हें हेल्पलाइन नंबर देने को भी कहा गया है।
एंटी रोमियो स्क्वॉड के इस नंबर की तैनाती गर्ल्स स्कूलों और कॉलेजों में होगी।
योजना
साधारण कपड़ों में रहेंगी महिला पुलिसकर्मी
इसके अलावा उन इलाकों की भी पहचान की जाएगी जहां छेड़छाड़ करने वाले आमतौर पर घूमते रहते हैं।
वहीं, एंटी रोमियो स्क्वॉड की महिला पुलिसकर्मियों को सार्जवनिक जगहों पर साधारण कपड़ों में पहरा देने को कहा गया है।
मोहित ने इस मौके पर कहा, "एंटी रोमियो स्क्वॉड्स को हर हाल में इलाके में छेड़छाड़ रोकने के निर्देश दिए गए हैं। रोजाना उनके काम की समीक्षा होगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
मकसद
क्या है एंटी रोमियो स्क्वॉड?
2017 में यूपी में सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया था।
यह भाजपा के घोषणापत्र में शामिल एक बड़ा वादा था।
इसका काम छेड़छाड़ रोकना और महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।
एंटी रोमियो स्क्वॉड अपने गठन के बाद ही विवादों में आ गया था, जब इसके आम सहमति से साथ घूम रहे लड़के-लड़कियों पर कार्रवाई की बात सामने आई थी।
इसके नाम को लेकर भी विवाद हुआ था।