मध्य प्रदेश: कूनो उद्यान में 1 और चीते ने दम तोड़ा, अब तक 9 की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा। बुधवार को एक और चीते की मौत हो गई। नामीबिया से लाए गए मादा चीते तब्लीशी ने दम तोड़ा है। उसकी मौत का कारण सामने नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलर आईडी खराब होने से 2 दिन से चीते की स्थिति का पता नहीं चला। बुधवार को कूनो के बाहरी इलाके में उसका शव मिला। तब्लीशी को मिलाकर कुल 9 चीतों की मौत हुई है।
पिछले महीने हुई थी 2 चीतों की मौत
कूनो में पिछले साल 20 अफ्रीकी चीते लाए गए थे। इनमें 8 चीते नामीबिया से सिंतबर में और 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से दिसंबर में आए थे। नामीबिया की मादा चीता ज्वाला ने 24 मार्च, 2023 को 4 शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 23 मार्च को साशा, 23 अप्रैल को उदय, 9 मई को दक्षा, जुलाई में तेजस और सूरज और अब अगस्त में तब्लीशी ने दम तोड़ा है।