आंध्र प्रदेश: दिमाग की सर्जरी के दौरान मरीज ने देखी फिल्म, ऑपरेशन सफल
आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने ब्रेन की सर्जरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में फिल्म देख रही थी। घटना काकीनाड़ सरकारी अस्पताल की है, जहां महिला ने ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान दक्षिण के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म 'अदूर्स' देखी। महिला की सर्जरी करीब ढाई घंटे तक चली थी। 55 वर्षीय महिला मरीज ए अनंथलक्ष्मी जूनियर एनटीआर की बड़ी प्रशंसक बताई जा रही हैं।
सर्जरी के दौरान मरीज को नहीं किया जाता है बेहोश
तेलुगु मीडिया के मुताबिक, महिला अपने अंगों में सुन्नता और लगातार सिरदर्द से पीड़ित थी, जिसके बाद उसे पता चला कि उसके मस्तिष्क के बाएं तरफ 3.3 x 2.7 सेमी का ट्यूमर है। डॉक्टरों ने उसे जटिल मस्तिष्क सर्जरी- अवेक क्रैनियोटॉमी बताई, जिसमें सर्जरी के दौरान मरीज होश में रहता है। महंगा इलाज होने के कारण महिला ने सरकारी अस्पताल चुना। डॉक्टरों ने उन्हें शांत रखने के लिए फिल्म देखने को कहा था। मरीज को 5 दिन में छुट्टी मिलेगी।