आंध्र प्रदेश: पश्चिम गोदावरी के मंदिर में रामनवमी के लिए लगे पंडाल में आग, हादसा टला
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी जिले के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी के आयोजन के लिए लगे पंडाल में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
वक्त रहते ही पंडाल से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा।
हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें मंदिर में आग की बड़ी लपटें देखी जा सकती हैं। मौके पर पुलिस और अग्निशमन दल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।
हादसा
पूरा पंडाल जलकर हुआ खाक
वायरल वीडियो में मंदिर का पंडाल भयंकर आग की चपेट में दिख रहा है। बताया जा रहा है कि आग से पंडाल पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मंदिर जाने के आसपास के रास्तों को बंद कर दिया है और वहां किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी के दिन पूजा का आयोजन किया जाता है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में मंदिर में लगी भयंकर आग का दृश्य
#WATCH आंध्र प्रदेश: पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/fVgVSrtRc3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023