आंध्र प्रदेश: पुलिसकर्मी ने पत्नी और 2 बेटियों को मार खुद भी आत्महत्या की, जानें कारण
आंध्र प्रदेश के कडप्पा में एक हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। मृतक पुलिसकर्मी का नाम वेंकटेश्वरलु (55) है। वह 1993 से पुलिस सेवा में तैनात थे। वेंकटेश्वरलु कडप्पा-2 टाउन पुलिस स्टेशन में मुंशी के रूप में कार्यरत थे। बुधवार रात को वह 11 बजे थाने से घर लौटे थे।
थाने से ले गए पिस्तौल और कुछ कारतूस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वेंकटेश्वरलु के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने निजी कारणों का जिक्र किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को थाने से घर जाते समय वेंकटेश्वरलु अपने साथ एक पिस्तौल और कुछ कारतूस ले गए थे। वेंकटेश्वरलु की बड़ी बेटी करीब 20 वर्ष की थीं और वह स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थीं, जबकि छोटी बेटी 10वीं कक्षा में थीं। पुलिसकर्मी की पत्नी करीब 45 वर्ष की थीं।
शेयर बाजार में हुआ था नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंकटेश्वरलु को पिछले दिनों शेयर बाजार में काफी नुकसान हुआ था। इसके अलावा वह कई अन्य पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और हर कोण से जांच कर रही है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने पहले अपनी पत्नी और फिर दोनों बेटियों को गोली मारी। अंत में खुद आत्महत्या की। कडप्पा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने मृतक पुलिसकर्मी के घर का निरीक्षण किया।
आत्महत्या के विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं या आत्महत्या के विचार आ रहे हैं तो समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।