आंध्र प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी समेत 2 IPS अधिकारियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में नई सरकार के बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, मामला सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के उंडी से विधायक के रघुराम कृष्ण राजू की शिकायत पर दर्ज किया गया। उनकी शिकायत में 4 अन्य लोगों के नाम भी हैं, जिसमें 2 वरिष्ठ IPS अधिकारी और 2 सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं।
एक महीने पहले ईमेल से भेजी थी शिकायत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजू ने एक महीने पहले ईमेल से पुलिस को शिकायत भेजी थी, जिसके बाद कानूनी सलाह ली गई और गुरुवार शाम गुंटूर के नागरमपालेम थाने में मामला दर्ज किया। राजू ने आरोप लगाया कि उन्हें हिरासत के दौरान यातना दी गई थी। 3 साल पुराना मामला होने का कारण पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B, 166, 167, 197, 307, 326, 465 और 506, धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया।
क्या है पूरा मामला?
नरसापुरम क्षेत्र के पूर्व सांसद राजू ने बताया कि उन्हें मई, 2021 में कोविड महामारी के दौरान हैदराबाद में आंध्र प्रदेश की अपराध जांच विभाग (CID) ने गिरफ्तार किया था। राजू को हैदराबाद की कोर्ट में पेश करने के बजाय CID ने गुंटूर स्थानांतरित कर दिया। आरोप है कि उनको लाठी और बेल्ट से पीटा गया और सीने पर बैठकर गला घोंटने की कोशिश हुई। पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उनको हृदय संबंधी बीमारी की दवा नहीं दी गई।
किन-किन अधिकारियों का आया नाम?
शिकायत में पूर्व पुलिस महानिदेशक (खुफिया) सीतारामनजनेयुलु, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (CID) सुनील कुमार, पुलिस अधिकारी विजया पॉल और गुंटूर सरकारी अस्पताल की पूर्व अधीक्षक डॉ जी प्रभावती का नाम है। पॉल और प्रभावती सेवानिवृत्त हैं। आरोप है कि सभी कथित षड्यंत्र में शामिल थे।