आंध्र प्रदेश: बाल-बाल बची संघमित्रा एक्सप्रेस, ईपुरुपालेम रेलवे स्टेशन के पास टूटी मिलीं पटरियां
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में गुरुवार को ईपुरुपालेम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की पटरियां टूटी हुईं मिलीं, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही उन्हें ठीक कर दिया गया।
ईरुपुपालेम के निवासियों ने रेल की टूटी पटरियों की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी, जिसके बाद मरम्मत कार्य शुरू हुआ। सूचना के कारण इसी लाइन पर आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे से बच गई।
कुछ घंटे के मरम्मत कार्य के बाद लाइन पर ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।
सावधानी
40 मिनट रुकी रही संघमित्रा एक्सप्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस लाइन पर ट्रेन की पटरियां टूटी हुईं मिली थीं, उसी लाइन पर संघमित्रा एक्सप्रेस आगे बढ़ रही थी। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन रुकवा दी और मरम्मत कार्य पूरा किया। इस दौरान ट्रेन 40 मिनट तक रुकी रही।
बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के चलते कई अन्य ट्रेनें भी कुछ घंटे लेट रहीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पर मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी सेवाएं बहाल हैं।