आंध्र प्रदेश: लोन ऐप एजेंट्स ने वायरल की महिला की फर्जी तस्वीरें, पति ने की आत्महत्या
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में लोन ऐप के जाल में फंसकर दंपति की जिंदगी बर्बाद हो गई। कर्ज के लिए ऐप के एजेंट्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने आत्महत्या कर ली।
युवक ने लोन ऐप से सिर्फ 2,000 रुपये का कर्ज लिया था, जिसे न चुकाने पर उसे धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद उसकी पत्नी की तस्वीरों को संपादित कर उसे वायरल किया गया।
मामले में अभी तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
25 वर्षीय नरेंद्र मछुआरा था। उसने 28 अक्टूबर को अखिला से अंतरजातीय विवाह किया था। मौसम बिगड़ने से नरेंद्र मछली पकड़ने नहीं जा सका, जिससे वह आर्थिक संकट में आ गया।
अपने खर्च निपटाने के लिए नरेंद्र ने एक लोन ऐप से 2,000 रुपये का कर्ज लिया। हालांकि, कुछ दिन बाद ही ऐप के एजेंट उससे पैसे मांगने लगे और धमकाने लगे। गाली वाले संदेश भेजे गए।
इसके बाद आरोपियों ने नरेंद्र की पत्नी की तस्वीरों से छेड़छाड़ की।
जांच
तस्वीरों को संपादित कर उसमें कीमत लगाकर पोस्ट किया
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आरोपियों ने नरेंद्र की पत्नी की तस्वीरें प्राप्त कर उससे छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीर बनाई और उसमें कीमत लगाकर नरेंद्र के परिजनों को साझा कर दिया।
यह बात जब अखिला को पता चली तो उसने नरेंद्र को बताया। किसी तरह उन्होंने कर्ज चुका दिया, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। बाद में परिजन और दोस्त भी नरेंद्र को फोन करने लगे।
इससे बुरी तरह टूटे नरेंद्र ने शादी के 6 हफ्ते बाद बुधवार को अपनी जान दे दी।
मुद्दा
आंध्र प्रदेश में एक हफ्ते में यह तीसरी घटना
आंध्र प्रदेश में ऐप लोन एजेंट द्वारा प्रताड़ित किए जाने की यह एक हफ्ते में तीसरी घटना है। नांदयाल जिले में एक युवती ने भी एजेंटों से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
इससे पहले भी ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है। लोन ऐप से बिना दस्तावेजों के जल्दी कर्ज मिलता है, लेकिन उसमें कार्यरत कर्मचारी लोगों को प्रताड़ित करते हैं।
आंध्र की गृह मंत्री अनिता ने पिछले महीने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।