
आंध्र प्रदेश: कोनासीमा में निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने छात्रा का रेप किया, गर्भवती हुई पीड़िता
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के डॉ भीमराव अंबेडकर कोनासीमा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य जयराजू पर स्कूल की नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। छात्रा 3 महीने की गर्भवती हो गई है। छात्रा के माता-पिता ने रायवरम पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है। अधिकारियों ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।
यौन उत्पीड़न
छात्रा के माहवारी न आने पर माता-पिता को हुआ शक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। उसके साथ 4 महीने पहले प्रधानाचार्य ने जबरन रेप किया था। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने छात्रा को धमकाया कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा को तीन महीने तक माहवारी नहीं हुई। माता-पिता को शक हुआ तो वे छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां जांच में नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी मिली।
कार्रवाई
POCSO के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि प्रधानाचार्य के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मरिकल मंडल में एक 10 साल की बच्ची का उसके पिता ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। आरोप है कि 25 जुलाई को बेटी को अकेला पाकर नशे की हालत में पिता ने उससे जबरदस्ती की। बच्ची की चीख सुनने पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तो पिता फरार हो गया।