Page Loader
आंध्र प्रदेश: शख्स ने पत्नी-बेटियों को पुल से धकेला, बच्ची ने लटककर किया पुलिस को फोन
आंध्र प्रदेश में सौतेले बाप ने पत्नी और 2 बेटियों को पुल से धकेला (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@APPOLICE100)

आंध्र प्रदेश: शख्स ने पत्नी-बेटियों को पुल से धकेला, बच्ची ने लटककर किया पुलिस को फोन

लेखन गजेंद्र
Aug 07, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत बेटियों को पुल से गोदावरी नदी में धक्का दे दिया। इस दौरान एक बच्ची पुल के पाइप से लटक गई और पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर अपनी जान बचाई। आजतक के मुताबिक, उलवा सुरेश ने अपनी पत्नी पुप्पला सुहासी (36), अपनी बेटियों कीर्तन (13) और जर्सी (1) को रविवार सुबह 4:00 बजे गोदावरी नदी में धक्का दिया था। सुहासी और जर्सी नदी में लापता हैं।

तरकीब

बच्ची ने कैसे बचाई अपनी जान?

पुलिस ने बताया कि रावुलापलेम ब्रिज पर लटके हुए बच्ची ने अपनी जेब में रखे फोन से 100 नंबर डायल किया। इस दौरान उसने अपनी मां और बहन को बचाने के लिए पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्ची खतरनाक स्थिति में पाइप से लटकी हुई थी। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद लड़की को ऊपर खींचा। बच्ची से उसकी मां और बहन के बारे में जानकारी मांगी गई।

देरी

आरोपी सौतेला पिता फरार

पीड़ित कीर्तना ने पुलिस को बताया कि सुरेश उसका सौतेला पिता है। वह उन लोगों को राजमुंदरी ले गया था, जब वे रावुलापलेम ब्रिज पर थे तो सेल्फी लेने के बहाने सुरेश ने उसे, उसकी मां और बहन को नदी में धक्का दे दिया। पुलिस ने बताया कि गोदावरी में बच्ची की मां सुहासी और उसकी बहन जर्सी की नदी में खोज की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।